Ticker

6/recent/ticker-posts

माथे पर जो कुछ भी लिखा होता है वह हमेशा दिख जाता है


माथे पर जो कुछ भी लिखा होता है वह हमेशा दिख जाता है, Proverbs in Hindi, Hindi, Proverbs, ProverbsWorld.in
प्रोवेर्ब्स वर्ल्ड.इन (Proverbs World.in)



 अर्थ -

इस कहावत से यही तात्पर्य है एक व्यक्ति लाख चाहे उस  पर आये दुखों को और उसके द्वारा बोले गये झूठों को अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें छिपा नही सकता उसकी कोई न कोई हरकत या उसके चेहरे के हाव भाव बता देते है कि वो किस समस्या से जूझ रहा है आखिर "माथे पर जो लिखा होता है वो दिख ही जाता है" दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते है चोर की दाढ़ी में तिनका जरूर होता है। 

In English

The Original Proverb:
Whatever is written on the forehead is always seen.-- Palestinian Proverb


मेरे विचार-

               यद्यपि बहुत सी बातें हम  गैरों से यहां तक की अपनों से हम साझा पसंद नही करना चाहते यही सोचकर की वो मेरी समस्या को समझ नही पाएंगे या फिर मै उनको क्यों बताऊं जब की वो मेरी उम्र से छोटे है और खुद को बहुत समझदार भी समझते है। 

लेकिन हकीकत कुछ और ही होती है बल्कि  वो अपनी बात को न कह पाने पर खुद को बहुत परेशान कर लेते है और यह असर उनकी दैनिक दिनचर्या में भी दिखने लगता है इस तरह हम कह सकते है 
" माथे पर जो कुछ भी लिखा होता है वह हमेशा दिख जाता है। "

              यह कहावत  मेरा स्वयं का व्यक्तिगत अनुभव रही है कुछ इस तरह कि मेरे एक दोस्त के साथ बहुत उठना बैठना होता था हम दोनों की दोस्ती अच्छी चल रही थी लेकिन उसकी एक आदत थी कि जब कभी भी वो परेशान होता था तो वो अक्सर खामोश बैठा रहता था या कॉलेज नही आता और भी बहुत कुछ कार्य से उसकी रूचि हट जाती थी जिसको वो अपने दैनिक जीवन में अधिक प्रथिमिक्ता देता था।

एक दिन हम सब दोस्त लोग सब हंसी मज़ाक के माहौल में बातें कर रहे थे लेकिन मेरा दोस्त बहुत शांत होकर चाय पी रहा था और हम सबकी बातों पर ध्यान भी नही दे रहा था मानो किसी और दुनियां में ही खो गया हो जब मेरे सब्र का बाँध टूट गया फिर मैंने उससे पूछा क्यों भाई क्या बात है आज कल बहुत परेशान रहते हो फिर वो कुछ देर इंकार करता रहा की ऐसा कुछ नही है जैसा सोच रहे हो लेकिन मैं फिर उसकी बातों के बीच में बोल दिया तुम्हारे माथे पर जो कुछ भी लिखा है वो दिखा रहा  है कि तुम परेशान हो वो यह सुनकर शांत हो जाता है फिर अपनी समस्या बता देता है जिसे सुनकर मुझे सच में बहुत हँसी आती है क्यों की उस समस्या से मैं जूझ चूका था तब मेँ उसको समाधान बता देता हूँ जिसे सुनकर वो सच में बहुत खुशकर मुझे धन्यवाद करता है। 

            इस छोटी सी बात से मेरा कहना यही है कि जरुरी नही हर कोई व्यक्ति अपनी समस्या अपने मुह से बताये उनके अपने होने के खातिर उनके माथे पर दिख रही चिंता से ही समझ जाना चाहिए क्योंकि "माथे पर जो कुछ भी लिखा होता है वो हमेशा दिख जाता है "वरना अक्सर इन  शिकन को अनदेखा करके हम उनको बहुत बड़ी समस्या में डाल सकते है 

कहावत का  प्रयोग-

1-आज रोहन आज शाम दफ्तर से आकर घर पर बहुत परेशान था उसकी पत्नी उसकी परेशानी का कारण समझ गयी क्योंकि माथे पर जो कुछ भी लिखा होता है वो हमेशा दिख जाता है और जो फाइल वो भूल गया था वो लाकर दे दी ।

2-घर का काम करते करते मीना बहुत खुश दिख रही थी मालिकन उसकी खुशी की बजह जान गई की जरूर बहुत समय बाद उसके बच्चे उससे मिलने के लिए आ रहे है इसलिए कहा जाता है कि माथे पर जो कुछ भी लिखा होता है वो हमेशा दिख जाता है।

3- पिताजी अबुल को उसका गृहकार्य न करने की बजह से उसको बहुत डाँट रहे थे लेकिन वो समझ गए की आज उसकी तबीयत बहुत खराब है लेकिन मेरे कड़क स्वभाव के कारण वो कुछ बोल नही पा रहा है इसलिए हम कह सकते है माथे पर जो कुछ भी लिखा होता है वो हमेशा दिख जाता है।


धन्यवाद!


To know more about the author:

-- Tanvi Kushwaha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ